छतरपुर-:नोटिस के आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण 2 माह बीत जाने के पश्चात भी प्रशासन नहीं कर रहा है कार्रवाई। The state halchal News
छतरपुर-:राजनगर ब्लाक के अंतर्गत चंद्रनगर के पास नेशनल हाइवे 39 से सटी सरकारी भूमि खसरा नम्बर 411 की कदीम डिमार्केशन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य करके होटल बना लिया गया है है, जिसमे अवैध रूप से अवैध कार्य जैसे दारू डीजल जैसे अवैध धंधा निरंतर चल रहा है। जिसकी शिकायत जनसुनवाई छतरपुर को दिनांक 9/07/2024को की गई थी जिसमे डिप्टी कलेक्टर मिलिन्द्र नागदेव द्वारा तत्त्काल कब्ज़ा हटवाने के निर्देश भी नायब तहसीलदार को देकर पटवारी जाँच होने के बाद नोटिस और तहसीलदार के आदेश पर कब्जा बेदखली के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया है राजनीतिक संरक्षण एवं राजनीतिक रसूख के आगे प्रशासन नद मस्तक है जबकि मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज है जिसमें प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन देकर सीएम हेल्पलाइन बंद करने का दबाव बनाकर शिकायत को बंद करवा दिया गया था तहसीलदार ने 05/08/2024 नोटिस देकर दिनांक 20/08/2024 को जबाब पेश करने के आदेश दिए है अतिक्रमणकरिर्यों के द्वारा जिस पर अमल न करते हुए आदेश पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई जवाब पेश नहीं किया गया है आदेश अनुसार अतिक्रमण हटाने में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया गया है, जो निरंतर चल रहा है। तहसीलदार का पटवारी नोटिस और तहसीलदार के कब्जा बेदखली के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया है। 60 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया न्ययालय के आदेशों की अवहेलना की जा रही है करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर अवैध अतिक्रमण हो रहा है। प्रशासन मूक दर्शक बन शासन की करोड़ो रुपए की भूमि पर अतिक्रमण होते देख रहा है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत की भी निष्क्रियता देखने को मिल रही है क्योंकि सुम्मेर सिंह यादव पूर्व का अपराधी है जिसके ऊपर कई मामले दर्ज है गुंडा प्रवृत्ति का होने के कारण से लोग डरे हुए हैं एवं ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी अवैध अतिक्रमण की शिकायत की थी। इस पर पटवारी हल्का की ओर से अतिक्रमियों के खिलाफ नोटिस जारी किए। इसके बाद तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के आदेश जारी किए जबकि पूर्व में बस स्टैंड चंद्रनगर में बने प्रतीक्षालय को भी तहसीलदार के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था जबकि वह अतिक्रमण में नहीं था उसी क्रम में यह अतिक्रमण पर निर्देश जारी होने के बाद अब तक प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई है लाखों रुपए की राजस्व भूमि पर कब्जा होने के वावजूद भी प्रसाशन निष्क्रियता दिखा रही है भले ही जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमणकारियो पर लगातार कार्यवाही कर रही हो लेकिन अवैध अतिक्रमण का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है अतिक्रमणकारी द्वारा अपना निर्माण कार्य जारी रखा जा रहा है क्योकि उनको प्रसाशन का बिलकुल भी डर नहीं है राजस्व भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत को तहसीलदार कार्यालय में लिखित शिकायत की गई विभाग को ग्राम चंद्रनगर के अवैध अतिक्रमण निर्माण को हटाने की सुध नही है। जिसके चलते अतिक्रमणकरियों के हौसले बुलंद है। अतिक्रमणकारी पूरे प्रशासन पर हावी होता नजर आ रहा है। इतनी शिकायत के बाद भी अतिक्रमणकारी द्वारा अपना निर्माण कार्य चालू रखा है शासन की करोड़ो रुपए की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर जिला कलेक्टर से लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजनगर कार्यालय अवैध अतिक्रमण निर्माण को रोकने के लिये तहसीलदार न्ययालय द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को अतिक्रमण हटाने का पत्र लिखा गया है, लेकिन दो महीने से अधिक समय हो गया अवैध अतिक्रमण नही तोड़ा गया है अब देखना होगा कि नवागत कलेक्टर पार्थ जैसवाल के द्वारा ठोस कार्यवाही की जाती है या फिर जस की तस स्थति रहती है मीडिया के संज्ञान में आने के पश्चात अब देखना होगा प्रशासन कब तक निश्चित समय पर कार्रवाई करती है
संवाददाता - राज विश्वकर्मा, छतरपुर (मध्यप्रदेश)
0 Response to "छतरपुर-:नोटिस के आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण 2 माह बीत जाने के पश्चात भी प्रशासन नहीं कर रहा है कार्रवाई। The state halchal News"
एक टिप्पणी भेजें