-->

Bhind : अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिकों एवं पीड़ित किसानों को एक एक लाख रुपए की मदद शासन करे : रघु ठाकुर | The State Halchal News

Bhind : अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिकों एवं पीड़ित किसानों को एक एक लाख रुपए की मदद शासन करे : रघु ठाकुर | The State Halchal News

भिण्ड। बारिश वरदान भी है और अभिशाप भी। भिण्ड में पिछले दिनों जो अति बारिश हुई उसमें अभी तक की प्राप्त सूचनाओं के अनुसार लगभग 3300 मकान गिर चुके हैं और 100 से अधिक गांव में फसलों को भारी क्षती हुई है। लगभग 1.74 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों को छती पहुंची है।वैसे तो प्रदेश के और भी कई जिलों में अति वर्षा से भारी छति हुई है परंतु भिंड इस समय तक प्राप्त सूचनाओं के आधार पर क्षतिग्रस्त जिलों में सबसे अग्रणी है। मैं मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से अपील करूंगा की भिंड के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करें और एक विशेष तात्कालिक राहत अभियान चलाएं। इसके अंतर्गत जिनके मकान गिरे हैं उनकी मरम्मत या पुननिर्माण के लिए फौरी तौर पर कम से कम एक-एक लाख रुपये की मदद दी जाए और जिन खेतों में फसलें पानी में डूबकर नष्ट हो गई है उन्हें भी उनके भविष्य के लिए और अगली तैयारी के लिए आर्थिक मदद दें। यह बात देश प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।

0 Response to "Bhind : अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मकान मालिकों एवं पीड़ित किसानों को एक एक लाख रुपए की मदद शासन करे : रघु ठाकुर | The State Halchal News"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article