गौरझामर। अनंत चतुर्दशी पर निकली श्री जी की भव्य शोभा यात्रा
पानी की रिमझिम बोछारों मैं निकले श्रीजी इस वर्ष ऐसा प्रतीत हुआ की सौधर्मेंन्द्र साक्षात प्रभु जी का महा मस्त का अभिषेक कर रहे हैं
नगर में विगत 10 दिनों से चल रहे पर्वतराज पर्युषण पर्व को लेकर गौरझामर का वातावरण धर्ममय देखा गया नगर में जहां 10 दिनो जैन धर्मालंबियों के विशेष कार्यक्रम हुये है पुनीत पावन पर्व पर्वराज पर्युषण पर यहां अनेको कार्यक्रम संपन्न किए गए अनंत चतुर्दशी पर जहां धूमधाम से हुआ वहीं जैन समाज द्वारा विशाल भव्य शोभा यात्रा निकालकर श्री जी को आकर्षक विमान में विराजमान कर भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो गौरझामर नगर के बडा जैन से प्रारम्भ होकर इतवारा बाजार गुगवारा हाथा गौरझामर पुराना बस स्टेण्ड श्रीहनुमान चौराहा नया बस स्टेण्ड मेन रोड नया पुरा इतवारा बाजार होते हुए पुनः बडा जैन मंदिर पहुची जहां ,पर पूजा अर्चना आरती के कार्यक्रमों के साथ अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए बता दें कि विशाल भव्य शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के महिलाओं पुरुषों बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया,
0 Response to "गौरझामर। अनंत चतुर्दशी पर निकली श्री जी की भव्य शोभा यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें