-->

गोटेगांव-:सिलावट समाज संगठन ने भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई ,नगर में निकाली बाइक रैली,शिल्पकारों का हुआ सम्मान। The state halchal News

गोटेगांव-:सिलावट समाज संगठन ने भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई ,नगर में निकाली बाइक रैली,शिल्पकारों का हुआ सम्मान। The state halchal News

गोटेगांव - विगत दिवस सिलावट समाज संगठन मध्यप्रदेश द्वारा आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल (मुन्ना भैया)मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक महेंद्र नागेश के द्वारा की गई जिसमें सिलावट समाज संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया। तदुपरांत सिलावट समाज के शिल्पकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों का मुख्यअतिथि जालम सिंह पटेल एवं विधायक महेंद्र नागेश के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में जालम सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री मप्र,विधायक महेंद्र नागेश से सिलावट समाज संगठन द्वारा पुस्तकालय (लाइब्रेरी) एवं सिलावट समाज भवन की मांग की गई।जिसको मुन्ना भैया ने मंच के माध्यम से उद्वोधन में कहा कि आपकी मांग सही और यह जल्द से जल्द मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के द्वारा पूरी की जाएगी। जिससे गोटेगांव एवं आसपास के छात्रों को पढ़ने के लिए अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी,यही पर पुस्तकालय (लाइब्रेरी) से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे और कई रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे और सफलता भी मिलेगी। वहीं विधायक महेंद्र नागेश द्वारा पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल की सहमति से सिलावट समाज भवन के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें सिलावट समाज के नाम से भवन निर्मित होगा। सिलावट समाज संगठन ने जालम सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेंद्र नागेश को धन्यवाद दिया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथियों ने बाइक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।सिलावट समाज संगठन मध्यप्रदेश के द्वारा बाइक रैली डीजे साउंड के साथ नगर के कालीमाता मंदिर से ठाकुर बाबा मंदिर से भगतराम चौराहा,पेट्रोल पंप फुहारा चौक होते हुए नयाबाजार,रिपटा काम्प्लेक्स से पुनः ठाकुर बाबा मंदिर से होते हुए यात्रा प्रदेश कार्यालय लाठगांव रोड चौकी गांधीवार्ड के लिए रवाना हुई। बाइक रैली में युवाओं ने हाथों में झंडे लेकर भगवान विश्वकर्मा की जय हो के नारे लगाए जिससे नगर गूजमान हो गया‌। इस यात्रा में प्रदेश के अनेक जिलों से सामाजिक बंधु मौजूद है।यात्रा का प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर यात्रा में शामिल सभी लोगों को शुल्पाहार(चाय,नाश्ता) की व्यवस्था की गई थी। मंच संचालन जितेंद्र चादौरिया द्वारा एवं आभार व्यक्त रंजीत पिपरोलिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सिलावट समाज प्रदेश अध्यक्ष परमसिह ठेकेदार, संरक्षक जितेन्द्र चांदोरिया, महामंत्री दीनूसिंह छिरा,सचिव रंजीतसिंह पिपरोलिया,प्रदेश मीडिया प्रभारी संजू सिलावट (पत्रकार),संगठन मंत्री रेवाराम असैया,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पिपरोलिया,महासचिव देवीसिंह परसवाल,प्रदेश प्रवक्ता लोचन सिलावट ,राजाराम कस्तवार,उमाशंकर छिरा,उत्तमसिंह छिरा,पंचम रहपुरिया,दिनेश परसवाल, बिहारी चांदोरिया,रंजीतसिंह दोहैया,राजा सिलावट युवा प्रदेश अध्यक्ष, मयंक छिरा युवा अध्यक्ष,सचिव कमलकांत जारोलिया, कान्हा छिरा,राकेश बझैया,दशरथ सिंह,देवेंद्र कनेरिया,जबलपुर से अध्यक्ष दौलत राजोरिया,दुर्गेश सिलावट,प्रदीप सिलावट,मनोज सिलावट,योगेंद्र बरसैंया,आकाश परसवाल, संजय सिलावट,सतीश पिपरोलिया,वीरेंद्र छिरा,अजय छिरा,विनीत छिरा,नारायण ठेकेदार, दौलत बझैया,सिलावट, परसराम सिलावट,ओमकार सिलावट,अखिलेश सिलावट सहित इस कार्यक्रम में सिलावट समाज संगठन के नागरिक बंधु भारी संख्या में उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 

0 Response to "गोटेगांव-:सिलावट समाज संगठन ने भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई ,नगर में निकाली बाइक रैली,शिल्पकारों का हुआ सम्मान। The state halchal News"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article