Bhind : देशी मदिरा (शराब) के साथ गोरमी पुलिस ने किए 2 आरोपी गिरफ्तार 92000 हजार की मसरूका जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् किया मामला पंजीबद्ध | The State Halchal News
भिण्ड/पवन शर्मा
भिण्ड| पुलिस अधीक्षक डा. असित यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी मेहगाँव (पुलिस) संजय कौच्छा के निर्देशन में अवैध शराब विक्री करने वाले एँव तस्करो पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे इसी तारतम्य में दिनांक 02.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर नाथूराम चुरारिया की वाउन्ड्रीवॉल वाले खेत बार्ड नं. 3 गोरमी से दो आरोपियो के कब्जे से एक मोटर सायकल वाँक्सर बिना नंबर की व 16 पेटी देशी शराब प्लेन मौके पर जप्त की गई, आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आवकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है आरोपियो से शराब लाने व बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. ध्यानेन्द्र सिंह, सउनि. विश्म्बर दयाल कुशवाह, का. प्रआर. अरविंद माथुर, का. प्रआर. धीरेन्द्र तोमर,का.प्र.आर. कौशलेन्द्र, का.प्र. आर. रविन्द्र, आर. पंकज, आर. शेलेन्द्र,आर.शिवकुमार, आर. शेर सिंह, आर.कल्लू, आर. सुनील लोधी,आर. आकाश, आर. l रजत, आर.चा. संजीव पाराशर, आर. अमित शर्मा,आर योगेन्द्र सिंह तोमर, आर. धमेन्द्र सिंह, आर. राजू राठौर, आर.सूरज, आर. विकाश शर्मा, आर. देवेन्द्र सिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
0 Response to "Bhind : देशी मदिरा (शराब) के साथ गोरमी पुलिस ने किए 2 आरोपी गिरफ्तार 92000 हजार की मसरूका जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् किया मामला पंजीबद्ध | The State Halchal News"
एक टिप्पणी भेजें