-->

देवरीकला-:विनायक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। The state halchal News

देवरीकला-:विनायक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। The state halchal News

देवरी कलां:-"स्वच्छ भारत दिवस" के अवसर पर "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता" के तहत विनायक पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों ने गांधी भक्त राजू दीक्षित के तत्वाधान में जागरूकता रैली एवम् कार्यक्रम का आयोजन किया।रैली श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ हो कर विजय स्तंभ से होते हुए बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पहुंची जहां गांधी भक्त राजू दीक्षित ने एवम् शिक्षिका प्रगति जैन ने माल्यार्पण किया तदोप्रांत नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए गांधी मंदिर पहुंची। गांधी मंदिर पर उपप्रधान अध्यापिका सीमा मिश्रा ने दीप प्रज्वलित एवम् सहायक संचालक विक्रम घोषी ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में विनायक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गीत- भाषण प्रस्तुत किए,राजीव दीक्षित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की असहयोग आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी का देवरी आगमन हुआ था और वो इसी स्थान पर रुके थे विद्यालय के संचालक कुलदीप बड़गैयाँ ने उद्बोधन देते हुए कहा की महात्मा गांधी जी ने सत्य अहिंसा को अस्त्र एवं समरसता को अपनी ढाल बनाकर देश में आजादी की अलख जगाई थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1964 में कठिन परिस्थितियों में शास्त्री जी प्रधानमंत्री बने तभी 1965 में पाकिस्तान ने अचानक से युद्ध प्रारंभ कर दिया तब जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी ने बेहतर रणनीति बनाते हुए पाक सेना को खदेड़ दिया था। उन्होंने आगे बताया की आज स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं अब हमें स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता को आत्मसात करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझने की आवश्यकता है। शिक्षक यशवंत रजक ने विद्यार्थियों की भूरी - भूरी प्रशंसा करते हुए नगर  वासियों एवं नगर पालिका परिषद से गांधी मंदिर की व्यवस्थाएं बेहतर बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में विद्यालय की सफाई मित्र श्रीमती संगीता सेन का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। शिक्षिका प्रगति जैन ने पुलिस प्रशासन के सहयोग एवं लक्ष्मी टेंट वालों और सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

गांधी मंदिर देवरी से निकाली प्रभातफेरी 

सुबह 6:30 पर गांधी भक्तों द्वारा गांधी मंदिर महाकाली बार्ड देवरी से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी स्मारक बस स्टैंड तक पहुंची जहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रभात फेरी में सुधीर श्रीवास्तव, सतीश राजौरिया,श्री कृष्ण पांडेय,अंकेश जैन,रंज्जन बजाज,अनिल जैन सिनेमा,प्रवीण पाठक,शिवांक मिश्रा,चंद्रशेखर रजक,सरस त्रिवेदी,आशुतोष दुबे,सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 

0 Response to "देवरीकला-:विनायक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। The state halchal News"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article