कटनी-:नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी,जनअभियान परिषद रीठी अध्ययन केंद्र के द्वारा किया गया जागरूक। The State Halchal News
कटनी-:नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी,जनअभियान परिषद रीठी अध्ययन केंद्र के द्वारा किया गया जागरूक। The State Halchal News
रीठी-:मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाजकार्य में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं द्वारा रीठी विकासखण्ड में आज रीठी नगर में नशामुक्ति अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। सभी छात्रों ने रीठी के रामलीला मैदान में नशे से होने वाले नुकसान और भावी पीढ़ी जो नशे की लत से अनेकानेक बीमारियों से जूझ रहे व नशे के शिकार होकर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, आदि पर लोगों को जागरूक करते हुए शानदार मंचन कर प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम को देखने के लिए रीठी बाजार में एकदम से बहुत भीड़ जुड़ गई व सभी ने इस अभिनय से प्रेरणा लेते हुए शपथ ली। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक अरविंद शाह व नवांकुर संस्था मो. मुस्कीम खान, उमेश त्रिपाठी, एडवोकेट पन्ना लाल त्रिपाठी व परामर्शदाता अरुण तिवारी,गोवर्धन रजक, शरद यादव,शिवानी गुप्ता, रूपा बर्मन ने सभी को मार्गदर्शन करते हुए शानदार प्रस्तुति में सहयोग किया। इस नुक्कड़ नाटक में महेश बर्मन, गनपत कोल, अनमोल शुक्ला, सावित्री लोधी, कुंती, रजनी, राघवेंद्र,रजनी पटेल, वर्षा,सावनी, आदि छात्र/छात्राओं ने अभिनय किया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 Response to "कटनी-:नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी,जनअभियान परिषद रीठी अध्ययन केंद्र के द्वारा किया गया जागरूक। The State Halchal News"
एक टिप्पणी भेजें