-->

देवरीकला-:राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न। The State Halchal News

देवरीकला-:राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न। The State Halchal News

देवरीकला-: राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला में कक्षा 3, 6 व  9 पढ़ने वाले शिक्षकों एवं प्राचार्य हेडमास्टर का उन्मुखीकरण कान्हा नोबेल मैरिज गार्डन, देवरी में संपन्न हुई। कार्यशाला का आरंभ एन ए एस के संभागीय समन्वयक शैलेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा मां सरस्वती की वंदना उपरांत हुआ। कार्यशाला का आयोजन मान डॉ. मनीष वर्मा संभागीय संयुक्त संचालक सागर, संभाग सागर के द्वारा बीना, खुरई, शाहगढ़, बंडा, सागर, पथरिया, जैसीनगर के साथ आज दिनांक 7.10.2024 को देवरी विकासखंड में जे डी वर्मा सर ने राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण के अंतर्गत कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों को बताया एन ए एस सर्वे करने के सिद्धांत, उद्देश्य, आवश्यकता, कैसे करें, क्यों करें, करने के तरीके, 2017 एवं 2021 के आंकड़ों की तुलनात्मक जानकारी दी। उन्होंने बताया हम सर्वे 2017 एवं 2021 में दूसरे एवं पांचवें स्थान पर थे। हमें बच्चों की उपलब्धि स्तर की परख करना है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर से प्रत्येक 3 वर्ष के चक्रीय क्रम में, पूरे भारत में एक साथ होता है, जिसमें बच्चों के सीखने के प्रतिफलों की परख होती है। कार्यशाला में शैलेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय परख सर्वे के अंतर्गत कहा हम सब केवल अपनी कक्षा की परख कर लें, तो जिला, संभाग या प्रदेश में हम प्रथम स्थान पर रहेंगे। उन्होंने नशा मुक्ति एवं एन ए एस की सफलता के लिए शपथ दिलवाई। कार्यशाला में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय नगरिया जनपद स्त्रोत समन्वयक ब्रह्मानंद बचकैया, नोडल ग्रीस मेहरा, मंच संचालक जसवंत रजक, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, जनशिक्षकों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही एवं कार्यशाला को सफल बनाया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 

0 Response to "देवरीकला-:राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न। The State Halchal News"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article