गौरझामर। जेनिथ कान्वेंट हाई स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया बाल मेला। बच्चों के संग खूब जमा मस्ती का रंग
गौरझामर। भारत के पहले प्रधानमंत्री एवं बच्चों के चहेते चाचा पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती पर स्थानीय जेनिथ कान्वेंट हाई स्कूल में बाल मेंले आयोजन किया गया जिसमें दोपहर से लगभग 3 घंटे तक बच्चों के संग खूब मस्ती का रंग जमता दिखा मेले का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती पूजन एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर हुआ कार्यक्रम में प्राचार्य देवेंद्र नामदेव ने बधाई देते हुए पूरे आनंद के साथ जीवन जीने का आशीर्वाद दिया उन्होंने बताया पंडित जवाहरलाल नेहरू जहां आजादी के पहले और बाद में बड़े राजनीतिकार थे वही उनके हृदय में बच्चों की प्रति अपूर्ण स्नेह प्रेम भी था जब भी वह कहीं जाते थे बच्चों से अवश्य मुलाकात कर उन्हें प्रेम करते थी वही शुभारंभ अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित कि गई जिसमें रंगोली चित्रकला एवं सातवीं कक्षा से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई गई जिसमें भेल पानी पुरी कचौड़ी समोसा चाय मैगी आलू बड़ा मिठाई की खूब बच्चों ने लगभग ₹2800 रुपए की बिक्री की गई बड़े उत्साह के साथ बच्चों ने आनंद लिया स्वादिष्ट खाद्य सामग्रियों के साथ-साथ सफाई अनुशासन सेल्फ सर्विस का अनोखा उदाहरण देखने को मिला
ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर
0 Response to "गौरझामर। जेनिथ कान्वेंट हाई स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया बाल मेला। बच्चों के संग खूब जमा मस्ती का रंग"
एक टिप्पणी भेजें