-->

गोटेगांव-: ब्रह्मकुंड घाट में मणिनागेन्द्र सिंह फाऊंडेशन के नेतृत्व मे विशाल भंडारा भगवान ब्रह्मा की तपोस्थली ब्रह्मकुंड घाट में अन्नकूट पर्व पर परम्परागत कार्यक्रम आयोजित। The state halchal News

गोटेगांव-: ब्रह्मकुंड घाट में मणिनागेन्द्र सिंह फाऊंडेशन के नेतृत्व मे विशाल भंडारा भगवान ब्रह्मा की तपोस्थली ब्रह्मकुंड घाट में अन्नकूट पर्व पर परम्परागत कार्यक्रम आयोजित। The state halchal News

गोटेगांव - विगत दिवस दीपावली के पावन पर्व को धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के उपरांत प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा परमा दिवस के पावन पर्व पर सोमवार को समीपवर्ती ब्रह्मकुंड घाट स्थित जगतजननी मां नर्मदा मैयाजी के पावन तट के अति सौंदर्य मनमोहक मनोहारी वातावरण में समाजसेवी सरदार सिंह पटेल, मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं पूर्व राज्यमंत्री विधायक जालम सिंह पटेल गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश युवा नेता प्रबल सिंह पटेल के नेतृत्व में भक्तिभाव श्रद्धापूर्वक 41 वर्षों से चली आ रही परंपरानुसार विशाल भंडारा (दाल बाटी भरता) का कार्यक्रम बड़ी ही आस्था के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम समाजसेवी सरदार सिंह पटेल,कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, विधायक महेंद्र नागेश युवा नेता प्रबल सिंह पटेल द्वारा जगत जननी मां नर्मदा मैया जी के दर्शन पूजन अर्चन पूर्ण विधि-विधान मंत्रोच्चारण के साथ किए जाने के पश्चात महाप्रसादी का भोग अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भंडारे के दौरान केंद्रीय मंत्री पटेल एवं पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित नर्मदा भक्तों के साथ मां नर्मदा तट ब्रह्मकुंड घाट पर घाट की साफ-सफाई की ।


हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

मां नर्मदा के पवित्र तीर्थ स्थल ब्रह्मकुंड घाट की पावन धरा पर हर साल विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी को ग्रहण कर धर्म लाभ अर्जित करते हैं प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए संचालित भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बंधुओं ने भक्तिभाव श्रद्धापूर्वक शामिल होकर बड़ी आस्था के साथ प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया ।

पूर्वजों के संस्कार पीढ़ी के लिए एक संदेश - प्रहलाद पटेल 

प्रहलाद पटेल ने कहा कि वर्षों से परमा के दिन हमारे परिवार द्वारा इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है और लगातार तीसरी पीढ़ी द्वारा यह परंपरा निभाई जा रही है इसी बहाने जीवन की भागा दौड़ी से कुछ समय के लिए छुटकारा मिलता है और अपने पुराने के साथियों के साथ यह पल बिताने में उन्हें बड़ा सुकून मिलता है । हम परंपरागत रूप से पूरे गांव को इस भोज में आमंत्रित करते हैं और खुद ही उन्हें अपने हाथों से खाना परोसकर खिलाते हैं ताकि उनका आशीर्वाद और स्नेह हमें मिलता रहे साथ ही यही संस्कार हम आगे आने वाली पीढ़ी को भी एक संदेश के रूप में देते हैं। जिससे उनके जीवन में आदर्श स्थापित हो सके।

नर्मदा तट पर फैली गंदगी को हाथों से उठाकर किया साफ


मंत्री श्री पटेल ने नर्मदा पूजन करने के उपरांत नर्मदा घाट के पास फैली गंदगी को अपने हाथों से उठाकर साफ किया और स्वच्छ भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाते हुए सभी से अपील कि अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा स्वच्छ रखें और इस आदत को अपने जीवन में अपनाएं ताकि स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार हो सके
संवाददाता - रामबाबू पटैल गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) 

0 Response to "गोटेगांव-: ब्रह्मकुंड घाट में मणिनागेन्द्र सिंह फाऊंडेशन के नेतृत्व मे विशाल भंडारा भगवान ब्रह्मा की तपोस्थली ब्रह्मकुंड घाट में अन्नकूट पर्व पर परम्परागत कार्यक्रम आयोजित। The state halchal News"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article