गोटेगांव-:पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह विधायक नागेश की जनसुनवाई में लोगों की समस्या का हो रहा समाधान। The state halchal News
गोटेगॉव - स्थानीय नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर के पास स्थित एसआरजी कार्यालय में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल विधायक महेंद्र नागेश ने गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों की विभिन्न विभागों में होने वाली जनसमस्याओं एवं विभागों में लंबित कार्यों में हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही जन हितकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य एक सार्थक पहल के रूप में जनसुनवाई लगातार सप्ताह से की जा रही है। जनसुनवाई में अब तक हजार से अधिक मामलों का तत्काल प्रभाव से निराकरण किए जाने पर जनता जनार्दन में हर्ष व्याप्त है। आम नागरिकों द्वारा बिजली के बिल सामाजिक सुरक्षापेंशन, कर्मकांड मंडल मजदूरी कार्ड, पट्टा, राष्ट्रीय परिवार सहायता,राशन कार्ड, पेशन, बिजली बिल संबंधी शिकायतों के साथ-साथ तहसील कार्यालय मे राजस्व एव जनपद पंचायत कार्यालय मे लंबित प्रकरणों की शिकायत को लेकर आ रहे हितग्राहियों की समस्याओं का समाधान तत्काल किया जा रहा है । 13 सितंबर जनसुनवाई में गुरु नानक वार्ड में रोड नाली की समस्या, कैमरा खेड़ा में आवास योजना एवं पेंशन, घरेलू विवाद, आपसी समझौता तुरंत निराकरण किए गए । जनसुनवाई में में प्राप्त आवेदन को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को भेजे गए । पूर्व राज्य मंत्री जालम सिंह विधायक महेंद्र नागेश की जनसुनवाई में एसआरजी ऑफिस में 320 आवेदन प्राप्त किए गए
इस मौके यह रहे मौजूद
एकम सिंह पटेल,निधान सिंह पटेल,नगरपालिका अध्यक्ष पूनम जितेंद्र ठाकुर,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती सतीश पटेल, पंकज चौकसे,राजू राजपूत,दीपक सोनी,मोनू शर्मा, संदीप पटेल,वीरेंद्र तिवारी,देवदत्त पचौरी,बड्डू पटेल,राजेश राजपूत,अभिषेक पटेल,सीताराम पटेल,सचिन पाठक,जित्तू राजपूत,विक्की तिवारी,धनंजय नागेश,यशवंत पटेल,राहुल खेमरिया,सीताराम रजक,राहुल पाटकर, उमाशंकर छिरा,जितेंद्र चांदौरिया, दीनू छिरा, तुलसी गोस्वामी, सुनील भनारे, विकास राजपूत अभिषेक सोनी सहित नगरपालिका, जनपद,बिजली विभाग सहित अन्य विभागों की कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 Response to "गोटेगांव-:पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह विधायक नागेश की जनसुनवाई में लोगों की समस्या का हो रहा समाधान। The state halchal News"
एक टिप्पणी भेजें