Sagar -:वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ सागर द्वारा रेल कर्मचारी संपर्क अभियान चलाया गया। The state halchal News
Sagar-: दिनांक 18-11-24 को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा सागर सेक्शन में रेलवे स्टेशन मकरौनिया से डागीडहर तक रेल कर्मचारी संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ शाखा सागर के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल मीना जी द्वारा रेल कर्मचारी साथियों के ड्यूटी और रेलवे आवास से संबंधित समस्याओ को नोट किया गया व कुछ समस्याओं को संबंधित विभाग के रेल अधिकारीयों से फोन पर संपर्क कर हल कराया गया। संगठन सचिव श्री संजीव तिवारी जी द्वारा wcrms के पांच सूत्रीय संकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपाध्यक्ष श्री बी एस मीना जी द्वारा कहा गया की पूरानी पेंशन व एल डी सी ओपन टू आल लागू करवा कर रहेंगे, ग्रुप डी की सभी नयी भर्ती ट्रेकमैन के पद पर होनी चाहिए, उपाध्यक्ष श्री प्रभात रंजन जी ने कहा की हार्डशिप एलाउंस सभी केटेगरी को मिलना चाहिए व आठवें वेतन आयोग का गठन होना चाहिए। सहायक सचिव श्री रामकेश मीना जी द्वारा ट्रेकमैन को रक्षक डिवाइस की मांग रखी गई जिससे रेलवे ट्रैक की रक्षा करने वाले हमारे ट्रेकमैन साथी सुरक्षित अपनी ड्यूटी करें। यूथ विंग कोषाध्यक्ष श्री राकेश जी द्वारा 04 व 05 दिसंबर को भारतीय रेलवे में होने वाले यूनियन मान्यता के चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के चुनाव चिन्ह गाय पर मतदान कर भारी मतों से wcrms को जिताने की अपील की गयी। कार्यक्रम संचालन में सदस्य श्री संजय गुप्ता जी व श्री देवराज यादव जी का सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ सभी विभागों के रेल कर्मचारी उपस्थित रहे व उपरोक्त कार्यक्रम की वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ सागर सचिव डॉ मो शमसाद जी द्वारा सराहना की गयी
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 Response to "Sagar -:वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ सागर द्वारा रेल कर्मचारी संपर्क अभियान चलाया गया। The state halchal News"
एक टिप्पणी भेजें