Bhind: सूने मकान के ताले चटकाकर चोरी करने वाले तीन आरोपी को देहात थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार | The State Halchal News
भिण्ड/पवन शर्मा
चोरी गए सोने चांदी के जेवरात समेत कुल कीमती 5 लाख रूपये का मसरूका बरामद
पड़ोसी निकला चोरी का मास्टरमाइंड
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद कर लिया है। बताया गया कि 13 अक्टूबर को थाना देहात क्षेत्र के जखमीली फार्म हाउस के पीछे न्यू अम्बेडकर नगर भिण्ड में रहने वाले अरविन्द गोयल ने थाना देहात पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 8 अक्टूबर को उनका परिवार लोडी माता दर्शन के लिये नरवर गया था और दूसरे दिन दोपहर बाद घर लौटे, तो देखा कि घर के ताले टूटे पडे हुये हैं तथा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। घर में रखे हुये सोने चांदी के जेवरात व नगदी गायब है। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।
सीसीटीव्ही से हुई चोरों की पहचान
उक्त घटना को थाना प्रभारी देहात निरी मुकेश शाक्य के द्वारा गम्भीरता से लेते हुये उनि नागेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया तथा चोरी गये माल व आरोपी की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उपरोक्त टीम द्वारा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो पाया कि उक्त चोरी तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर की है।
माल बेचने निकले, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचे
मामले को ट्रेस करने वाली टीम के प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति काले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल से सोने व चांदी के गहनों को बेंचने की फिराक में नई गल्ला मण्डी के आसपास घूम रहे है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये नई गल्ला मण्डी के आसपास के क्षेत्र की घेराबन्दी कर काले रंग की अपाचे मोटरसाईकिल की तलाश की। तलाशी के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये जिनकी तलाशी लेने पर सोने चांदी के गहने मिले। जिसके बारे में पूछताछ करने कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो पाया गया 8 अक्टूबर की मध्य रात्रि में जखमौली फार्म हाउस के पीछे न्यू अम्बेडकर नगर भिण्ड में अरविन्द सिंह गोयल के घर में चोरी की वारदात को घटित करना स्वीकार किया। तथा चोरी किये सभी सोने चांदी के सामान को पुलिस को जप्त कर लिया।
पड़ोसी निकला मास्टर माइंड
उक्त चोरी का मास्टरमाइंड फरियादी के घर का पडोसी था। जिसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद घटनास्थल से भागते समय उक्त मास्टरमाईड का पैर भी बुरी तरह से जख्मी हुआ था।
यह माल हुआ बरामद
आरोपियों से पुलिस ने एक काले रंग की अपाचे मोटर सायकल क्रमांक एमपी 30 एमसी 4674 को जब्त किया। इसके साथ ही चोरी गया धातु का 1 हार, 1 बडा पैडल, 1 जोडी बडी कान की बाली, 1 ओम का पेन्डल, 1 जोडी टोक्स, 1 जोडी झुमकी, 1 बडा पैण्डल, 4 छोटे पैंडल, 12 मंगलसूत्र के मोती, 1 छोटा पैण्डल, 1 नाक की लोंग, 1 नाक की बाली, 6 छोटे मोती, चांदी जैसी धातू की 2 जोडी छोटी एवं 2 जोडी बडी पायल, 1 कमर छल्ला, 2 अंगूठी, 6 जोडी बीछिया, 1 छोटी करधौनी व 1 बड़ी करधीनी जप्त की गई। कुल मसरूका कीमती करीब 5 लाख रूपये का बताया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
चोरी के इस मामले का खुलासा करने और आरोपियों को दबोचने में निरी. मुकेश शाक्य, उनि नागेश शर्मा, सउनि सत्यवीर सिंह (सायबर सेल), प्रआर विनोद कुमार, गुरूदास सोही, आर अनिल जाट, भूपेन्द्र राजावत, अजय सगर, पंकज जयंत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, दीपक जादौन, देवेन्द्र शर्मा, की सराहनीय भूमिका रही
0 Response to "Bhind: सूने मकान के ताले चटकाकर चोरी करने वाले तीन आरोपी को देहात थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार | The State Halchal News"
एक टिप्पणी भेजें