बाइक चोर को पकड़ने गई पुलिस पर चाकू से हमले का प्रयास
देवरी कला। एक बाइक चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर चोर ने बाइक से कूदने का प्रयास किया, आरक्षण से झड़प की और चाकू से हमला कर दिया।
हालांकि पुलिस ने चोर को कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा और चोरी की बाइक बरामद कर ली है। पुलिस टीम चोर को रात्रि में 8:30 बजे देवरी थाना लेकर पहुंची है जहां उससे पूछताछ की जा रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी नगर के महाकाली वार्ड निवासी प्रवीण पाठक के घर के सामने प्लैटिना बाइक क्रमांक एमपी 15 एमपी 4001 ,जो वीरेंद्र खान के नाम से रजिस्टर्ड थी अचानक चोरी चली गई थी। जिसकी शिकायत देवरी पुलिस थाना में दर्ज की गई थी।
दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना के बाद पुलिस की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।
रविवार को रात्रि करीब 7 बजे देवरी पुलिस को मुखबिर पर से सूचना मिली कि एक बाइक चोर के इतवारा बाजार में घूम रहा है। देवरी पुलिस थाने से प्रधान आरक्षक बिहारी यादव ,आरक्षक राजीव तोमर और पूरन यादव गौरझामर इतवारा बाजार पहुंचे। गौरझामर पुलिस थाने से प्रधान आरक्षक अनिल कनौजिया, आदित्य किरार आरक्षक ने पहुंच कर बाइक चोर की घेराबंदी की। इस दौरान आरक्षक राजीव तोमर और आदित्य किरार बाइक चोर सुनील अहिरवार निवासी29साल, गड़रिया मोहल्ला ढड़ा, हाल निवासी अस्पताल के पीछे गौरझामर को पकड़ा, और बाइक में बीच में बैठ कर गौरझामर पुलिस थाने ले जाते समय पहले चोर ने बाइक से कूदकर भागने का प्रयास किया। एवं चाकू निकालकर दोनों आरक्षकों पर हमला बोल दिया। जिसे दोनों आरक्षण के हाथों में चाकू से घाव बन गए हैं।
इसके बाद पुलिस टीम ने चोर को गौरझामर में थाने ले गई और इसके बाद रात्रि में देवरी थाना लेकर पुलिस टीम पहुंची, पुलिस ने बाइक चोर से बरामद कर ली है। पुलिस ने बाइक चोर अन्य चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है।
आरक्षक राजीव तोमर ने बताया कि बाइक चोर पकड़ने के बाद अचानक बाइक से कूदकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान दो आरक्षको से चोर झड़प हुई है और उसने हमले का प्रयास किया है ,उन्हें मामूली चोटें पहुंची है।
0 Response to "बाइक चोर को पकड़ने गई पुलिस पर चाकू से हमले का प्रयास"
एक टिप्पणी भेजें