-->

देवरीकला-: पटेल वार्ड के दलित पार्षद ने सीएमओ पर भेदभाव करने आरोप लगाकर,मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं कमिश्नर कलेक्टर से की लिखित शिकायत। The state halchal News

देवरीकला-: पटेल वार्ड के दलित पार्षद ने सीएमओ पर भेदभाव करने आरोप लगाकर,मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं कमिश्नर कलेक्टर से की लिखित शिकायत। The state halchal News

देवरी कला - मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी नगर पालिका अंतर्गत आने वाले दलित बाहुल्य पटेल वार्ड में पार्षद त्रिवेंद्र जाट द्वारा करीब 6 माह से नगर पालिका सीएमओ को समस्याओं एवं  अनियमितताओं के संबंध में निराकरण संबंधी लिखित शिकायत दी गई थी एवं मौखिक रूप से भी अवगत कराया गया था जिसके बाद भी नगर पालिका अधिकारी द्वारा समस्या को नजरअंदाज कर निराकरण नहीं कराया गया जबकि अन्य वार्डों में सभी कार्य कराई जा रहे हैं सिर्फ पटेल वार्ड के साथ ही भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जिसके बाद पार्षद सीएमओ से प्रताड़ित होकर मुख्यमंत्री कमिश्नर प्रभारी मंत्री सागर कलेक्टर आदि को पत्र के माध्यम से पटैल वार्ड के पार्षद ने सीएमओ पर भेदभाव करने का आरोप लगाकर लिखित शिकायत कि थी जिसके बाद दिन रविवार को कलेक्टर के निदेश पर एसडीएम देवरी भव्या त्रिपाठी ने पटेल वार्ड का सीएमओ एवं नगर के पत्रकारों के साथ निरीक्षण किया जिसमें पटेल वार्ड में ढेर सारी समस्याएं सामने आए जिसको लेकर एसडीएम ने सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई एवं सभी समस्याओं पर शीघ्र निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए जिसके बाद सीएमओ ने पटेल वार्ड का पूरा भ्रमण किया सभी समस्या देखी व समस्या देख कहा कि बाकई मै पटेल वार्ड नगर विकास मै पिछड़ा हुआ बार्ड है जिसमे कई समस्या है जिनके निराकरण करने का पूरा प्रयास करूगा वही पार्षद का कहना है कि समस्याओ को लेकर एसडीएम मेडम ने निरीक्षण कर समस्याओ को मौके पर देखकर शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया है और मुझे पूरा आशवासन दिया है कि आपके वार्ड की सभी समस्या शीघ्र हल कराई जायेगी

इनका कहना है-

आज पटेल वार्ड का निरीक्षण किया है बहुत गंदगी व वहुत सारी समस्याये मिली जिनको शीघ्र निराकरण करने सीएमओ को सख्त निर्देश दिये है व समस्याओ को हल करने के साथ यह भी स्पष्ट कहा हें कि में सात दिन बाद पुनः वार्ड का निरीक्षण करूगी

भव्या त्रिपाठी
एसडीएम देवरी

आज पटेल वार्ड मै एसडीएम महोदया द्वारा निरीक्षण मै जो समस्याये सामने आई हें उनका शीघ्र निराकरण करूगा 

गजेन्द्र नगपुरे सीएमओ नगरपालिका देवरी

मैने सीएमओ के खिलाफ पटेल वार्ड के साथ भेदभाव करने की शिकायत मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री कमिशनर डिप्टी कमिशनर कलेक्टर एसडीएम को लिखित शिकायत की थी जिसके बाद एसडीएम मेडम द्वारा निरीक्षण कर समस्या देख तुरंत सीएमओ को पटेल वार्ड की सभी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये है आगे देखते है समस्या हल होती या नही होती है यदि हल नही होगी तो वार्ड बासियो के साथ आन्दोलन व धरना करूगा

त्रिबेन्द्र जाट 

पार्षद पटेल वार्ड

0 Response to "देवरीकला-: पटेल वार्ड के दलित पार्षद ने सीएमओ पर भेदभाव करने आरोप लगाकर,मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं कमिश्नर कलेक्टर से की लिखित शिकायत। The state halchal News"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article