-->

Bhind: बुढ़वा मंगल पर दर्शनार्थियों को न हो किसी प्रकार की कोई असुविधा - मंत्री श्री शुक्ला | The State Halchal

Bhind: बुढ़वा मंगल पर दर्शनार्थियों को न हो किसी प्रकार की कोई असुविधा - मंत्री श्री शुक्ला | The State Halchal

मंत्री श्री शुक्ला ने आगामी बुढ़वा मंगल की तैयारियों के संबंध में अधिकारियोंध्कर्मचारियों की बैठक ली

दंदरौआ मेला की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश दिए

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने आगामी बुढ़वा मंगल की तैयारियों के संबंध में संत महाराज श्री रामदास जी की उपस्थिति में अधिकारियोंध् कर्मचारियों की बैठक दंदरौआ धाम परिसर में ली।
इस दौरान कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री एलके पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक, एसडीएम मेहगांव श्री नवनीत शर्मा, एसडीओपी, सीईओ जनपद सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि बुढ़वा मंगल के दिन मंदिर में भव्य मेले का आयोजन होगा।
उन्होंने बुढ़वा मंगल से पूर्व बिजली एवं पानी की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में आने एवं दर्शन करने उपरांत निकासी की उचित व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
17 सितम्बर को आयोजित होने वाले बुढ़वा मंगल मेला व्यवस्था में लगे संबंधित अधिकारीध्कर्मचारी 15 सितम्बर की शाम से ही दंदरौआ धाम में उपस्थित रहकर सभी आवश्यक तैयारियां को पूर्ण कराएं और निरंतर निगरानी रखें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों एवं दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को हनुमान जी के दर्शन सुगमता से हो सकें उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने आगामी 17 सितंबर बुढ़वा मंगल को दंदरौआ मेला में तीनों गेट पर एंबुलेंस, अस्थाई चिकित्सा अस्पताल, महिला डॉक्टर, कंट्रोल रूम स्थापित करने निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने बेरिकेटिंग, पेयजल शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर व्यवस्था, रास्ते में जगह जगह पीने के पानी की व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर कराने निर्देश दिए। इसके साथ ही दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, पीने के लिए ठंडा पानी और जगह-जगह अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर कोई दुकान नहीं लगाई जाए सुनिश्चित करें।
उन्होंने नाकों पर टेंट और कुर्सी की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एमपीईबी को निर्देशित कर कहा कि आवश्यक विद्युत व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। 24 घंटे लाइट उपलब्ध रहे। मेला अवधि में लाइट नहीं जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव पाठक ने कहा कि दंदरौआ मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के दिन मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग पर ही वाहनों को बेरीकेड्स लगाकर रोक दिया जाए।

0 Response to "Bhind: बुढ़वा मंगल पर दर्शनार्थियों को न हो किसी प्रकार की कोई असुविधा - मंत्री श्री शुक्ला | The State Halchal"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article