पर्यूषण पर्व ,गणेशोत्सव की धूमधाम से गौरझामर हुआ धर्ममय
,गौरझामर, ,,
धार्मिक आस्था व भक्ति के रस मे डूबे गौरझामर मे इन दिनो जहां जैन धर्माबलम्बी दशलक्षण पर्वराज पर्यूषण का पावन त्योहार पूरी श्रृध्दा व भक्ति भाव से मना रहे है गौरझामर के बडा जैन मंदिर इतवाराबाजार ,नयापुरा,बजरिया पुराना बस स्टेंडरोड ,हाता गुगवाराआदि मन्दिरो मे रोज दर्शन हेतु लोगो की भारी भीड उमड रही है पूजा अर्चना आरती प्रवचन व धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के नित्य भव्य आयोजन हो रहे है वही सनातन हिंदू धर्माबलम्बी प्रथम पूज्य देव शिवपार्वती पुत्र रिध्दी सिध्दी के दाता श्री गणेश जी की झांकी सजाकर उसमे आकर्षक भव्य नयनाभिराम मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा करके दस दिवसीय विशेष पूजा अर्चना आरती व प्रसाद वितरण के रोज कार्यक्रम किये जा रहे है गणेशजी की जगहजगह लगी झांकियो के दर्शन हेतु श्रृध्दालुओ की अपार भीड लगी हुई है इस अवसर गणेश झांकियो पर लोकगीत लोक भजन लोकनृत्य बीडियो डीजे आदि के मनोरंजक कार्यक्रमो का लोग आनंद ले रहे है
0 Response to "पर्यूषण पर्व ,गणेशोत्सव की धूमधाम से गौरझामर हुआ धर्ममय"
एक टिप्पणी भेजें