-->

सागर। स्वच्छता जागरूकता के लिए कलेक्टर ने किया नगर का भ्रमण

सागर। स्वच्छता जागरूकता के लिए कलेक्टर ने किया नगर का भ्रमण





सागर

शहर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए छोटे बड़े सभी दुकानदार एवं आम नागरिक सहयोग करें उन्होंने कहा कि हम सभी एक नागरिक के नाते अपनी मौलिक कर्तव्य अवश्य निभाएं उक्त अपील कलेक्टर संदीप जी आर ने शुक्रवार को पैदल नगर भ्रमण के दौरान दिए इस अवसर पर अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री सिटी में स्टेट विजय डहेरिया सहित उन अधिकारी मौजूद थे कलेक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय तथा उनके सामने सड़क बस स्टैंड नगर निगम रोड एक्सीलेंस स्कूल स्टेट बैंक रोड डिग्री कॉलेज चौराहा तीन माड़िया चौराहा आदि स्थानों का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया उन्होंने दुकानदारों एवं आम नागरिकों से अपील की की सागर शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को अच्छा बनाएं उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने एकरूपता के साथ वोट लगे जिससे कि शहर की सुंदरता बड़े उन्होंने कहा कि आने वाले 27 सितंबर को देश-विदेश से बड़े-बड़े उद्योगपति सागर आएंगे हमें अपने निजी एवं शासकीय परिसरों दुकानों को साफ स्वच्छ रखना है जिससे सागर की गरिमा गौरव झलक सके उन्होंने बस स्टैंड पर टायरों की गोदाम को तत्काल हटाने की निर्देश दिए एवं दुकान मालिकों से कहा कि बस स्टैंड पर किसी प्रकार की टयूब टायर का भंडारण ना किया जाए भोजनालय आदि दुकानदारों से कहा अपनी दुकान में स्वच्छता बनाए रखें खाने पीने की भी सामग्री साफ स्वच्छता पूर्ण रखें तथा प्रतिष्ठानों में रंगाई पुताई करें उन्होंने कहा लंबे समय से लगे बोर्ड को भी हटा कर नए  बोर्ड लगाए एवं गंदगी को इकट्ठा न होने दे
*शराब दुकान पर की गई चलनी करवाई*
कलेक्टर संदीप जी आर निरीक्षण के दौरान स्टेट बैंक के सामने स्थित शराब दुकान पहुंचे जहां उन्होंने गंदगी की देखकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और चलनी कार्रवाई करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि शराब दुकान पर किसी भी प्रकार की गंदगी एवं गिलास प्लास्टिक नहीं देखना चाहिए उन्होंने तत्काल आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया संबंधित दुकान का चलन बनाएं एवं सफाई करने के लिए निर्देशित करें

0 Response to "सागर। स्वच्छता जागरूकता के लिए कलेक्टर ने किया नगर का भ्रमण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article