-->

सागर। शिक्षा के साथ साथ आत्मरक्षा के तरीके सीखना वर्तमान में अत्यंत आवश्यक = डॉक्टर निवेदिता रत्नाकर

सागर। शिक्षा के साथ साथ आत्मरक्षा के तरीके सीखना वर्तमान में अत्यंत आवश्यक = डॉक्टर निवेदिता रत्नाकर



 सागर के सिटी स्टेडियम में पांच दिवसीय शस्त्र कला प्रशिक्षण शुभारंभ


सागर 


आगामी समय में  किताबी शिक्षा तकनीकी कौशल के साथ साथ बालिकाओं और महिलाओं के लिए आत्मरक्षा के लिए विभिन्न प्रशिक्षण लेना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध और मारपीट की घटनाओं के कारण वर्तमान समय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण लेना हर बालिका और महिला को आवश्यक हो गया है। आज कल महिलाए हर क्षेत्र में पुरुषो से कदम से कदम मिलाकर मुकाबला कर रही है और हर वो पढ़ाई, प्रशिक्षण और नौकरी कर रही है जिन पर कभी पुरुषों का एक क्षत्र राज माना जाता था । इसलिए महिलाओं और बच्चियों को अब शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना होगा और हर विषम परिस्थितियों और समाज में घूम रहे असामाजिक तत्वों से मुकाबला करने अपनी और अपने परिवार की रक्षा करने के लिए विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण लेना होगा । ये हमारा एक छोटा सा प्रयास उस मंजिल का आगाज है जो आगामी समय में मिलेगी और भविष्य में बड़े बड़े आयोजनों द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा और व्यक्तित्व विकास के विभिन्न प्रशिक्षण मिल पाएंगे। ये वक्तव्य समाजसेवा में सक्रिय डॉक्टर निवेदिता रत्नाकर ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में कहा । जिला सागर के सिटी स्टेडियम में पांच दिवसीय शस्त्र कला प्रशिक्षण और व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर श्रीमती डॉ. संगीता तिवारी (सागर नगर निगम महापौर) श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन (उपाध्यक्ष L.R.C.), हिमांशु चौबे जी (DSP),मनीष वर्मा (सयुंक्त शिक्षा अधिकारी) एवं कौशल प्रताप सिंह (संगठन मंत्री भारतीय शिक्षण मंडल) द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । कार्यशाला की आयोजक डॉ. निवेदिता रत्नाकर , दीपा तिवारी (विधि सलाहकार), डॉ. श्वेता नेमा ( अध्यक्ष सिद्धत्व फाउंडेशन) द्वारा मुख्य अतिथियों एवम पधारे गण मान्य नगरियो महिलाओं का स्वागत किया गया। 
कार्यशाला में प्रीति सिंह, निकिता पिंपलापूरे, स्वाति तिवारी, उषा वर्मन, स्वाति परिहार एवं स्थानीय स्कूल के सम्मानित शिक्षक व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में बच्चियां और महिलाएं उपस्थित रही जिनको पांच दिन में विभिन्न सत्रों में लाठी, तलवार,जूडो कराटे और विभिन्न आत्म रक्षा विधियों , कराओ और नीतियों का प्रशिक्षण विभिन्न प्रशिक्षित और अनुभवी प्रशिक्षित द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस अवसर पर कार्यशाला में सहभागी प्रतिभागियों का उत्साह देखने योग्य हैं। क्योंकि अभी तक उन्होंने इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया था। सभी सहभागी गण मान्य  नगरियों ,महिआलो और शिक्षको शिक्षकाओ द्वारा सहभागियो का ताली बजाकर आभार व्यक्त किया।

संवाददाता श्री राम साहू गढ़ाकोटा 


0 Response to "सागर। शिक्षा के साथ साथ आत्मरक्षा के तरीके सीखना वर्तमान में अत्यंत आवश्यक = डॉक्टर निवेदिता रत्नाकर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article